Daily Kiran2019-11-11 22:06:02
देहरादून.देहरादून रेलवे स्टेशन की मरम्मत तथा नये निर्माण कार्य के कारण इस स्टेशन से आज से तीन माह के लिये सभी रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया है. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अगले साल सात फरवरी को रेलवे स्टेशन के दोबारा खुलने तक की अवधि के दौरान कुछ रेलगाड़ियों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा जबकि कुछ केवल हरिद्वार तक आयेंगी और वहीं से लौट जायेंगी.
देहरादून और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एसी स्पेशल ट्रेन हरिद्वार तक आयेंगी और वहीं से वापस जायेंगी. इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस रेलगाड़ियां और जनशताब्दी का संचालन भी इस अवधि में हरिद्वार से ही होगा. इसके अलावा, ज्यादातर रेलगाड़ियों का संचालन इस अवधि के दौरान बंद ही रहेगा
Comments
Post a Comment