डेंगू मच्छर से बचाव के लिये अवधपुरी, कोलार, इंडस पार्क, मिसरोद, कोलार आदि जगहों पर दवाई का छिड़काव के साथ एन्टी मच्छर धुआँ दिन और रात दोनों समय कराया जा रहा है ।

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर जिले में डेंगू मच्छर से बचाव के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज भी अवधपुरी, कोलार, इंडस पार्क, मिसरोद, कोलार आदि जगहों पर दवाई का छिड़काव के साथ एन्टी मच्छर धुआँ दिन और रात दोनों समय कराया जा रहा है । 
     इसके साथ ही आम लोगों मे डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा पोस्टर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । 
     घरों में पानी टंकी, बर्तनों और ऐसी सभी जगहों पर डेंगू का लार्वा चेक किया जा रहा है जहाँ कई दिनों से पानी नहीं बदला गया हो। सभी लोगों को सावधानी बरतने के उपाय और उससे बचने के लिए होम्योपैथी की दवाई लेने की सलाह भी दी जा रही है।


Comments