डेंगू से बचाव के लिये चल रही कार्यवाही में गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने डेंगू से बचाव के लिये चल रही कार्यवाही में गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए है । अपर कलेक्टरों को निर्देश दिए गए है कि उनके क्षेत्रों में घरो में डेंगू लार्वा के निरीक्षण और जाँच की कार्यवाही के बाद दलों को घरों पर नम्बर लिखने को भी कहा जायें।
    कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी 26 जोनल प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रत्येक जोन में चल रही कार्यवाही की अघतन रिपोर्ट दे। प्रतिदिन कितने घरों में मार्किंग की गई है उसकी रिपोर्ट एडीएम को भेंजे और किसी घर मे लार्वा पाए जाने पर उसके समाधान के लिए की गई कार्यवाही का विवरण भी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही डेंगू के मरीज मिलने पर उसका रक्त परीक्षण कराये उसके परिवार और आस-पास के क्षेत्रों पर निगाह रखें। परिवार के सदस्यों को सचेत करें और मच्छरदानी में सोए, बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं और घरों में नीम आदि का धुआं भी करे । नगर निगम की टीम लगातार ऐसी जगहों पर दवा का छिड़काव कराये, एन्टी मच्छर फोगिग कराये। 


Comments