देशभर में प्याज सस्ता होने की उम्मीद

मुंबई. महाराष्ट्र के नासिक जिले की लासलगांव मंडी में प्याज की थोक कीमत घटकर गुरुवार को 30 रुपए प्रति किलो पर आ गईं। सितंबर के मध्य में 51 रुपए तक पहुंची थीं। सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगाने और स्टॉक लिमिट तय करने से रेट कम हुए।


देशभर में प्याज सस्ता होने की उम्मीद


लासलगांव एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है। यहां कीमतों में उतार-चढ़ाव से देश भर की मंडियों में भाव प्रभावित होते हैं। गुरुवार को प्याज की औसत कीमत 26 रुपए प्रति किलो रही। अधिकतम कीमत 30.20 रुपए और न्यूनतम 15 रुपए रही।


Comments