देवदहना गांव में युवक की हत्या कर हत्यारे फरार हुए।


प्रेस रिव्यू


सरायममरेज थाना क्षेत्र के देवदहना गांव के पास मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थित में एक युवक की लाश पाई गई। औंधे मुंह लाश पर बाइक गिरी पाई गई। कमाउ बेटे की मौत पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि बेटे की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई।


सरायममरेज थाना क्षेत्र के सरायआलम गांव निवासी किसान अमृतलाल पटेल का बेटा सूरज पटेल (35) उतरांव के मोहम्मदाबाद बाजार में ठेला लगाकर लाई चना बेचने का काम करने के साथ अपनी खुद की बोलेरो जीप को भाड़े पर चलाता था। सोमवार की रात को मोहम्मदाबाद बाजार से घर सरायआलम के लिए चला लेकिन देवदहना गांव स्थित एक महाविलयके पास सूरज की सुबह संदिग्ध स्थित में लाश पड़ी मिली। औंधे मुंह सूरज की लाश पर बाइक गिरी पाई गई। सूरज के सिर में लोहे की राड से चोट के निशान पाये गये। धान की कटाई करने गये ग्रामीणो ने लाश को देखा तो शोर मचाया। यूपी 112 पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। सरायममरेज थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंचे तो कई गांव की भीड़ जमा हो गई थी। आनन फानन में लाश को सरायममरेज थाने उठा लाया गया। पंचायत नामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। वहीं मृतक सूरज के पिता अमृत लाल पटेल समेत परिजनो का आरोप है कि अज्ञात लोगो द्वारा सूरज की हत्या कर दी गई।


Comments