डिग्गी में डूबने से पिता पुत्री की मौत


Sanjeevni Today2019-11-11


राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल डिग्गी में डूबने से पिता पुत्री की मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खूनी चौक गांव के पास पारस ईंट भट्ठे पर शाम को चार वर्षीय बालिका खेलती हुई डिग्गी की तरफ गई और उसमें गिर गई। उसे गिरता देख उसका पिता गोविंद ने डिग्गी में छलांग लगा दी, लेकिन तैरना नहीं आने से वह भी डूब गया।


 


हादसे की जानकारी मिलने पर कैंचिया पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामपाल गोदारा मौके पर पहुंचे और दोनों शव बाहर निकलवाये। बाद में दोनों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। परिजन पिता पुत्री के शव अंत्येष्टि के लिए उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले में अपने पैतृक गांव ले गए।


Comments