दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं तथा लोगों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा मेडिकल बोर्ड के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में 1376 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाएं वितरित की गई। शिविर में 450 से अधिक लोगों का ओपीडी में, आयुर्वेद पद्धति से 436 लोगों का, यूनानी पद्धति से 310 से अधिक लोगों का तथा होम्योपैथिक पद्धति से 175 से अधिक लोगों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार मेडीकल बोर्ड द्वारा 26 दिव्यांगजनों को परीक्षण उपरांत नियमानुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।


Comments