ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजाबाबू सिंह ने मध्य्रप्रदेश पुलिस रैगुलेशन एक्ट के पैरा क्र.80 (बी-1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 30 हजार रूपए की राशि का ईनाम घोषित किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजा बाबू सिंह द्वारा जारी आदेश में गिरगांव थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर निवासी करण उर्फ बिच्छु गुर्जर पुत्र अमर सिह गुर्जर और अलापुर थाना जौरा मुरैना निवासी जमाल उर्फ करूआ पुत्र लक्षी खान (22 वर्ष) पर ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने के कारण उक्त आरोपियों की गिरफ्दारी हेतु सही जानकारी एवं सूचना देने एवं गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को 30-30 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।
Comments
Post a Comment