अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा बरेला मार्ग पर भूमि का मद परिवर्तन कराये बिना ढ़ाबा चलाने पर दो ढ़ाबा संचालकों को नोटिस जारी किये गये हैं तथा तीन दिन के भीतर डायवर्सन शुल्क जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।
तहसीलदार जबलपुर श्री आर.के. चौरसिया के मुताबिक अपर कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने आज बरेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अवैध रूप से संचालित दोनों ढ़ाबा का निरीक्षण किया था और ढ़ाबा संचालकों को डायवर्सन शुल्क जमा कराने नोटिस देने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार दोनों ढ़ाबा संचालकों दिनेश वल्द रामगोपाल तिवारी एवं मुतलाबाई बेबा बाबूलाल को भूमि का मद परिवर्तन कराने और डायवर्सन शुल्क जमा कराने तीन दिन का नोटिस दिया गया है।
इधर अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित सभी ढ़ाबों का निरीक्षण करने और डायवर्सन शुल्क नहीं जमा कराये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
Comments
Post a Comment