दुनिया की सबसे महंगी घडी 222 करोड़ की

क्या आप जानते दुनिया की सबसे महंगी घडी 222 करोड़ की है । स्विजरलैंड की एक लग्जरी वॉच निर्माता कंपनी patek फिलिप की एक घड़ी को बेचा गया है । यह घड़ी 31 स्विस मिलियन फ्रेंक में बिकी । यह दुनिया की सबसे महंगी हैंडवॉच है । जबकि इस वॉच को चैरिटी के लिएबेचा गया था घड़ी की सारी रकम दान कर दी गई ।


Only watch नाम की इस चैरिटी के लिए इस नीलामी का आयोजन जिनीवा में हुआ था । पाटेक फिलिप की यह घड़ी ग्रैंडमास्टर चाइम 6300A-010 को खास तौर पे नीलामी के लिए तैयार किया गया था । शनिवार को नीलामी की गई थी जो करीब 5 मिनिट चली थी । सोचा गया था कि यह घड़ी 3 मिलियन स्विस फ्रैंक में बिकेगी ।


इससे पहले Daytona rolex नाम की घड़ी का नाम था । जो 2017 में 17.8 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी ।


यह घड़ी समय दिखाने के साथ 20 अलग अलग फीचर्स के साथ पेश की गई हैं । उसमे एक खास रिंगटोन,एक मिनिट रिपीटर,4 डिजिट ईयर डिस्प्ले वाला खास प्रकार का कैलेंडर मिनी सबडायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं । घड़ी का खास फीचर्स फ्रंट और बेक दयाल है इसको फिल्प और रिवर्स भी किया जा सकता है।


Comments