एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या विद्यालय एवं छात्रावास सेजावाडा का कुक्षी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं अधीक्षकगण के दल ने भ्रमण किया
एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या विद्यालय एवं छात्रावास सेजावाडा का कुक्षी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं अधीक्षकगण के दल ने भ्रमण किया। उक्त भ्रमण दल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुक्षी श्री महेश चतुर्वेदी, मंडल संयोजक कुक्षी श्री जगदीश तोमर, अधीक्षिकाएं श्रीमती हीरा सिसौदिया, प्रेमलता जामोद, बसंती सोंलकी, तारा मसानिया, लक्ष्मी सोंलंकी, अधीक्षकगण श्री प्रतापसिंह देसाई, कैलाश बघेल, श्री दुलेसिह गुथरिया, श्री शिवकरण राठौर, बापूसिंह चौहान, भारतसिंह ठाकुर एवं श्री वीरेन्द्रसिंह सोंलंकी सम्मिलित थे। संस्था प्राचार्य श्री सुनील कुमार गोयल, श्रीमती शारदा डूडवे, श्री जोखला पालीवाल ने संस्था परिसर का भ्रमण कराते हुए व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
Comments
Post a Comment