राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित पात्रता श्रेणी से लाभांवित होने वाले परिवारों का सत्यापन कार्य जिले में शुरू होने से पहले अभियान को क्रियान्वित करने वाले अमले के लिए जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शनिवार को सम्पन्न हुए एम राशन मित्र एप प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में दो लाख बीस हजार परिवारों के राशन कार्डो का सत्यापन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के पश्चात् विकासखण्ड मुख्यालयों पर इस प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सात नवम्बर के पहले पूर्ण किया जाएगा। प्रत्येक दल को दो-दो सौ परिवार के सत्यापन का कार्य सौंपा जाएगा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले के माध्यम से एम राशन एप पर ऑन लाइन जानकारियां दर्ज की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से पात्रता के उपरांत कार्डधारी के स्थाई पता में परिवर्तन इत्यादि जानकारी अंकित की जाएगी।
एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार ने जिला स्तरीय प्रशिक्षणार्थियों को पावर पाइंट के माध्यम से प्रशिक्षित किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया है। प्रशिक्षण में समस्त सहायक आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment