गौशाला एवं चारागाह विकास हेतु भूमि आरक्षित

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा मझगवां तहसील के मौजा पटना कला की शासकीय आ.नं. 77/1/क रकवा 2.023 हे. में से 0.405 हे. गौशाला निर्माण हेतु तथा शेष भाग 1.618 हे. चारागाह विकास हेतु आरक्षित की गई है। आरक्षित भूमि का इंद्राज शासकीय अभिलेख में कराने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए गए।


Comments