ग्राम किलामपुर में 14वॉ वार्षिक महोत्‍सव कार्यक्रम


   प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया 29 नवंबर 2019 को दोपहर बाद 02:00 बजे मिशन-10 स्‍वच्‍छता अभियान अंतर्गत सुगन चौराहा नई सडक के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 06:00 बजे ग्राम किलामपुर में 14वॉ वार्षिक महोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रात 08:00 बजे ग्राम किलामपुर से गुना के लिए प्रस्‍थान करेंगे।


Comments