गुना में अनोखी शादी हुई जिसमें दिलाई बरातियो को संविधान की शपथ

गुना में हुई एक अनोखी शादी जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों ने भी संविधान की शपथ ली।


दूल्हा भूपेंद्र बौद्ध और दुल्हन छवि बाला दूल्हा कोटा का रहने वाला है और व्यवसाय करता है। और वही छवि बाला बीएससी की छात्रा है। यह आयोजन गुना के श्रीराम मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।


Comments