खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सागर द्वारा इस वर्ष ब्लाक स्तरीय गुरूनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड जैसीनगर में सोमवार को 16वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक/बालिका खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद ब्लाक ग्राण्उड मैदान में किया किया गया। जिसमें लगभग 250-300 बच्चों ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप के रूप में श्री पी.एल.पटेल, सी.ई.ओ सर. तथा श्री तहसीलदार जैन सर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महेन्द्र सिंह एवं राघवेंन्द्र सिंह जी उपस्थित हुऐ। तथा जनपद सदस्य दिलीप पटेल, श्री कृष्णकुमार दुबे मंडल अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, कमलेश देवलिया उत्कृष्ट विद्यालय जैसीनगर आदि भी उपस्थित हुऐ। अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय प्रांतीय ओलंपिक कप खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।
परिणाम-खो-खो में बालक-तोड़ा विजेात, सरस्वती शिशिमंदिर उपविजेता
खो-खो बालिका-तोड़ा विजेता, सरस्वती शिशिमंदिर उपविजेता
व्हालीबॉल-बी.सी.सी.जैसीनगर विजेता, जैसीनगर हाई स्कूल उपविजेता
कबड्डी मे बालक-मसुरहाई विजेता, जैसीनगर उपविजेता
उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीम/खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता सागर में सम्मिलित होंगे।
Comments
Post a Comment