इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक, पर भाईचारे की तस्वीरें वायरल

अयोध्या केस पर उच्चतम न्यायालय की 5 जजों की संविधान पीठ का निर्णय आ चुका है. इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म पर भाईचारा दिखा रहे हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर लोग ऐसे कई फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता व भाईचारा साफ दिख रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स न्यायालय के निर्णय का पूरा सम्मान करते दिख रहे हैं.


इंस्टाग्राम पर उपभोक्ता ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है, जिसमें एक कृष्ण की व दूसरा मुस्लिम पोशाख में दिख रहा है. दोनों एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे हैं.


एक अन्य उपभोक्ता ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है. फोटो पर "वो तुम्हें हिंदू व मुसलमान में बांटेंगे, तुम भारतीय पर अड़े रहना" का मैसेज भी लिखा है.


एक अन्य उपभोक्ता ने इस तरह से दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है. जिसमें हिंदू पोशाख वाला लड़का नमाज अदा करते व मुस्लिम पोशाख वाला लड़का पूजा करते दिख रहा है. इस फोटो पर मैसेज लिखा है, "मंदिर हो या मस्जिद क्या फर्क पड़ता है, देख मुसलमान आरती करतात व वो हिंदू नमाज पड़ता है."


Comments