आलमी तब्लीगी इज़्तिमा आज से शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये तैयारी पूर्ण कर ली है। कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी(शहर) श्री ईरशाद वली, डीआईजी (ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने इज़्तिमा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकरी, प्रभारी अधिकारी को रिपोर्टिंग करें और बताएं कि कहां पर तैनात है, कोई भी अधिकरी शिफ्ट बदलने पर दूसरे अधिकारी के आने के बाद ही अपनी जगह से जाए।
डीआईजी श्री वली ने सभी पुलिस जवानों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले सभी जायरीनों से बेहतर व्यवहार करें और उनकी मदद करें, किसी भी प्रकार से तनाव में न आयें, जो भी वालिंटियर इज़्तिमा व्यवस्थाओं के लिये अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी ट्रैफिक व्यवस्था में भी मदद लें। उन्हें पार्किंग के बारे में बताएं कि कहां कहां पार्किंग है और कौन कौन सी जगह से आने वाले वाहन कहां पार्क होना है इसकी जानकारी भी दें।
कलेक्टर और डीआईजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और अन्य कर्मचारियों के लिए खाने के पैकेट को भी देखा इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा क्लीन और ग्रीन इज़्तिमा के लिये की गई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया साथ ही फायर सेफ्टी के लिये बनाये गए फायर कंट्रोल रूम और उपकरणों को भी देखा।
इज़्तिमा स्थल पर जिला प्रशासन की और से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और अधिकारियो कि 8-8 घण्टे की ड्यूटी लगाई गई है सभी 24 घण्टे, 22 नबम्बर से तक इज़्तिमा समाप्ति तक अधिकारी स्थल पर तैनात रहेंगे।
Comments
Post a Comment