इज़्तिमा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से फायर ऑडिट कराया जा रहा है। सी.आई.एफ.एफ. ने फायर सेफ्टी के लिय स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही इज़्तिमा स्थल में उपयोग होने वाले कपड़े और अन्य सामग्री को जलाकर देखा, इसके साथ इज़्तिमा स्थल का निरीक्षण कर इज़्तिमा कमेटी के लोगों को आवश्यक जानकारी भी दी।
इज़्तिमा स्थल में छाया के लिये बड़ी मात्रा में कपड़े व अन्य सामग्री का उपयोग हुआ है। डीआईजी श्री ईरशाद वली के निर्देश पर फायर सेफ्टी ने भोजन शाला व अन्य इलेक्ट्रिक सर्किट वाली जगहों का भी निरीक्षण किया। फायर सेफ्टी टीम ने सभी तारों की टेपिंग करने और स्थल के कवर्ड क्षेत्र में आग नहीं जलाने के संबंध में भी निर्देश दिये है
Comments
Post a Comment