पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात जब लेखपाल लालबहादुर की पत्नी शीला देवी (45) व पुत्री ज्योति (20) ,आरती (18) घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थीं, तभी बिमलेश ने उन तीनों पर तेजाब फेंक दिया। जिसमें तीनों गंभीर रुप से झुलस गई हैं।
तीनों को इलाज के लिए भदोही के महाराजा बलवंत सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि, आरोपी लेखपाल और संबंधित लोगों के खिलाफ भदोही कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।
खबर भदोही जिले से है, जहां पर जमीनी विवाद के चलते एक लेखपाल ने तीन महिलाओं पर एसिड फेंक दिया। इसमें मां और उसकी दो बेटियां बुरी तरह झुलस गईं। जिस वक्त ये घटना हुई, तीनों महिलाएं घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थीं। तीनों महिलाओं को इलाज लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने लेखपाल को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी लेखपाल बिमेलेश भदोही इलाके के परगासपुर गांव का निवासी है, उसके और पड़ोसी लालबहादुर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।
Comments
Post a Comment