कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार की मूल भावना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका क्षेत्र में आमजन को सेवाऐं प्रदान करने के लिए जनमित्र शिविर का आयोजन किया जावेगा। इसके लिए वार निर्धारित किये गये है। धार नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 1,2,3,16,17,18 तथा 30 के लिए माह के प्रथम सोमवार को, वार्ड क्रमांक 13,14,15, 22,23,26 में माह के द्वितीय सोमवार को, वार्ड क्रमांक 20,21,24,27 ,28 ,29 तथा 19 में माह के तृतीय सोमवार को तथा वार्ड क्रमांक 4 से 12 तक में माह के चतुर्थ सोमवार को जनमित्र शिविर का आयोजन किया जावेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इन शिविरो के लिए सिटी मिशन मेनेजर श्री आशिष माथुर को प्रभारी बनाया है। शिविर हाकर्स झोन इमामवाडे के सामने, बस स्टेण्ड चौराहा, राजवाडा चौक तथा अम्बेडकर भवन कम्यूनिटी हॉल इंदौर नाका धार पर आयोजित किया जावेगा।
Comments
Post a Comment