जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज बाल दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज बाल दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गरीब बस्तियों में भी रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने चाहिये, जिससे गरीबों के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें।
मंत्री श्री शर्मा ने नेहरूजी का स्मरण करते हुए कहा कि वे बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। बच्चे उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय थे। श्री शर्मा ने कहा कि नेहरूजी की भावना के अनुरूप बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। तभी देश का भविष्य स्वस्थ होगा।
जनसम्पर्क मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में रेडक्रॉस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेडक्रॉस के चेयरमेन श्री आशुतोष पुरोहित के नेतृत्व में रेडक्रॉस स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान कायम करेगा।
इस अवसर पर पार्षद श्री अमित शर्मा, रेडक्रॉस की प्रभारी जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी, प्रबंध समिति और कार्यकारिणी के सदस्य श्री एल.एल. शर्मा और प्रभारी अधीक्षक श्री मोहित सिक्का भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment