जनसंपर्क संचालनालय पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगा
भोपाल - जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ! जबसे प्रदेश में नई सरकार बनी है तबसे जनसंपर्क संचालनालय के अधिकारियों ने पत्रकारों के सामने आर्थिक कठनाईयाँ पैदा कर दी है!प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन" दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ 17 दिसंबर को जनसंपर्क संचालनालय (मुख्यालय) पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला देहन करेगा !
ज्ञात हो की 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार का एक वर्ष भी पूरा हो रहा है ! "पत्रकारों के साथ शोषण का एक वर्ष" तथा "जनसंपर्क में चलाओ तबादलो की कश्ती" नारे लगाये जाएंगे ! पुतला देहन कार्यकम में"प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय भी मौजूद रहेंगे !
जनसंपर्क उपसंचालक क्रांतिदीप अलुने को लेखा शाखा (विज्ञापन) से तत्काल हटाया जाकर, भोपाल से बाहर पदस्थ किया जाये, अन्यथा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए pmja बाध्य होगा !
Comments
Post a Comment