जय जगत ग्लोबल शांति पैदल यात्रा 23 नवम्बर को सांची पहुंचेगी

महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष को समारोहपूर्वक मनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 11 अक्टूबर से 30 जनवरी तक जय जगत ग्लोबल शांति यात्रा-2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों से निकाली जा रही है। जय जगत ग्लोबल शांति पैदल यात्रा 23 नवम्बर को सांची पहुंचेगी। यात्रा के दौरान सांची में अहिंसक प्रशिक्षण के साथ ही जनसामान्य के साथ बैठक भी आयोजित होगी।


Comments