विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने गुरूवार को जिला हॉस्पीटल मुरार का दौरा किया। इस दौरे में वे सबसे पहले निर्माणाधीन पी.एम.हाउस पहुंचे और पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों को दिसम्बर माह तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
इसके बाद आयुष विंग सेंटर पहुंचे जो कि पर्याप्त स्थान न होने के कारण ठीक ढग से संचालित नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में आयुष विंग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसके निर्माण कार्य के लिये पहली किश्त के रूप में 40 लाख रूपया पास हो चुका है निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद 30 लाख रूपया दूसरी किश्त में ओर प्राप्त हो जायेगा। विधायक ने पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों को आयुष विंग के ऊपर प्रथम तल पर हॉल निर्माण किये जाने हेतु शीघ्र एस्टीमेट तैयार किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
श्री गोयल ने सिविल सर्जन को रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल के अंदर सेन्ट्रल ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। यह कार्य तत्काल प्रारंभ कराये जाने के निर्देश प्रदान किये।
इस दौरे में अस्पताल के मुख्य गेट के पास जहां से मरीज एन्ट्री करते हैं मरीजों को संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिये रिसेप्शन/पूछताछ केन्द्र कक्ष निर्माण किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
जिला अस्पताल एवं महिला प्रसूतिगृह में मरीजों के लिये 40 एयर कंडीशनर लगाया जाना प्रस्तावित है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपये आयेगी। इसके लिये सिविल सर्जन को शीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश विधायक द्वारा दिये गये।
अस्पताल के लिये 6 डायलसिस मशीनें प्रदेश शासन से मंगाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जिला अस्पताल में मॉड्यूलर किचिन के लिये 22 लाख रूपये का एस्टीमेट बना हुआ है शासन की सहमति हो चुकी है शीघ्र ही मॉड्यूलर किचिन हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिये।
जिला अस्पताल गेट के पास पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव पड़ा हुआ है चौकी के लिये भवन भी बना हुआ है इस संबंध में शीघ्र ही पुलिस प्रशासन से चर्चा कर पुलिस चौकी प्रारंभ कराये जाने का निर्णय लिया गया।
जिला अस्पताल में 80 हजार रूपये की लागत से म्यूजिक सिस्टम लगाया जाना प्रस्तावित है। रोगी कल्याण समिति द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है इस कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ कराये जाने के निर्देश विधायक द्वारा दिये गये।
दौरे में महिला प्रसूति गृह में पलंगों की संख्या बढ़ाने के लिये प्रथम तल पर एक हॉल निर्माण करने एवं पानी की टंकियां बनाये जाने हेतु शासन से स्वीकृति मिल चुकी है इस कार्य को पी.डब्ल्यू.डी एवं नगर निगम द्वारा किया जाना है इसे तत्काल प्रारंभ किये जाने के निर्देश विधायक द्वारा दिये गये।
इस दौरे में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विनोदी जैन, अतिसुन्दर सिंह यादव, रामप्रकाश बघेल, अनिल शर्मा, जे.पी. मुद्गल, बंटी गुर्जर, श्रीमती गिरिजा शर्मा, मोहन सिंह, अंगद बघेल, आनंद गुप्ता अनिल कौशिक, अतुल श्रीवास्तव रामकुमार गांगिल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment