काजू कतली जिसे काजू की बर्फी भी कहते हैं उत्तर भारत की प्रसिद्ध मिठाई है जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक पसंद करते हैं। खासतौर पर त्योहारों पर इसे मीठे का हिस्सा जरूर बनाया जाता है। इस बेहद स्वादिष्ट मिठाई में काजू की खूबियां मौजूद हैं। इस बार काजू कतली को दुकान से खरीदने की बजाए इसे घर पर ही बनाएं, जो और भी ज्यादा स्वादिष्ट होगी।
काजू कतली की सामग्री
- 2 कप काजू का पाउडर
- 2 चम्मच घी
- आधा कप पानी
- 4 इंच चांदी का वर्क
मेन डिश के लिए
- चीनी 1 कप
- दूध 2 चम्मच
काजू कतली बनाने की विधि
- Step 1इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाने के लिए सबसे पहले काजू को मिक्सर में पीसकर स्मूथ पाउडर बना लें।
- Step 2अब काजू का पेस्ट बनाने के लिए मध्यम आंच पर एक पैन रखें और उसमें पानी को गर्म करें। इसमें चीनी डालें और उसे पूरी तरह से घुलने दें।
- Step 3चीनी की चाशनी को उबले दें जब तक एक तार की चाशनी तैयार न हो जाए। जब चाशनी बन जाए तो इसमें काजू का पाउडर डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- Step 4इस मिश्रण को 5 से 10 मिनट के लिए मिक्स करते रहें जब तक यह गाढ़ा होना शुरू न हो जाए। इसके बाद गैस को बंद कर दें।
- Step 5अब काजू पेस्ट को एक बड़ी प्लेट या बर्तन में निकालें और ठंडा होने के लिए रख दें। जब मिश्रण इतना ठंडा हो जाए कि आप उसे छू सकें तब इस मिश्रण को अच्छी तरह से गूंद लें।
- Step 6बेलन की मदद से गूंदे हुए मिश्रण को पतला कर के बेल लें। अब एक प्लेट को घी या मक्खन लगाकर ग्रीज करें और बेले हुए मिश्रण को उसे प्लेट में डाल दें।
- Step 7बेलन की मदद से काजू के बेली हुई रोटी को प्लेट पर एक समान रूप से फैला दें।
- Step 8इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें और डायमंड शेप में काटकर सर्व करें।
Comments
Post a Comment