कार पर स्टंट सीन का फेसबुक पर लाइव करते हुए एक युवक की मौके पर जान चली गई

कुशीनगर, यूपी। कुशीनगर एयरपोर्ट के रन-वे पर मंगलवार को कार पर स्टंट सीन का फेसबुक पर लाइव करते हुए एक युवक की मौके पर जान चली गई. तेज गति चल रही कार से युवक गिर पड़ा. साथ के एक और युवक को भी चोट लगी है.  मृतक युवक देवरिया जनपद के थाना भटनी के गांव सकरापार निवासी अमन मिश्र (26)बताया जा रहा है. यह युवक अपने ममेरे भाई रवि मिश्र के साथ कसया स्थित मित्र के घर आया था.  वो दिन के लगभग 5 बजे वह अपने पांच दोस्तों संग शिफ्ट डिजायर कार से एयरपोर्ट पर पहुंचा. अन्य साथी कार में बैठे थे. एक लगभग 180 की स्पीड में कार चला रहा था. वह पीछे डिग्गी पर बैठ कर स्पीड में गाड़ी चलने का वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहा था.  इसी दौरान अचानक कार लहराई और युवक रन-वे पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगी. दोस्त सीएचसी लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. कस्बा चौकी प्रभारी ज्योति सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर तेज कार से स्टंट का वीडियो बनाते समय घटना घटित हुई है


Comments