कलेक्टर ने 18 नवम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा ।

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने समस्त जिला अधिकारियों से 18 नवम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर ने विकासखंड स्तर पर पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये थे। इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों से कहा गया था कि वे अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विकासखंड स्तर पर रहना सुनिश्चित करने के उपरांत जांच कर प्रमाणित करें कि उनके अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में निवास करते हैं। 
    कलेक्टर ने बताया कि किसी भी जिला अधिकारी ने आज दिनांक तक प्रमाणित नहीं किया कि उनके अधीनस्थ अधिकारी मुख्यालय में ही रहते हैं अत: समस्त जिला अधिकारियों से कलेक्टर द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। 


Comments