प्रेस रिव्यू
उत्तर प्रदेश में महाराजगंज के नौतनवां कस्बे में ससुराल जाने के लिये पैसा देने से इंकार करने पर एक कलियुगी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कस्बे के गौतम बुद्धनगर वार्ड नंबर 14 निवासी राधेश्याम शर्मा ने अपनी मां नारदा देवी (65) को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उन्होने बताया कि नशे के लती राधेश्याम ने अपनी मां को छह हजार रुपये रखने के लिए दिया था। मंगलवार की शाम को घर पर आया और मां से रुपया मांगने लगा। वह ससुराल जाने की बात कर रहा था। उसकी मां ने रकम देने से इंकार कर दिया जिससे आक्रोशित होकर उसने लाठी से मां को बेतहाशा पीटना शुरू किया। करीब आधे घंटे तक पिटने के बाद वृद्धा लहुलूहान होकर गिर पडी। परिजनो ने उन्हे कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्होने दम तोड दिया। पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Comments
Post a Comment