खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों जो सेम्पल जांच के लिए भेजे थे उनमें से 27 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 6 सेम्पल अमानक स्तर के पाए गए है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों जो सेम्पल जांच के लिए भेजे थे उनमें से 27 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 6 सेम्पल अमानक स्तर के पाए गए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी के वर्मा ने बताया कि त्यौहार के समय लिए गए सेम्पगों में से एयरपोर्ट रोड स्थित कृष्णा डेरी, महाकाल डेरी और चौकसे डेरी से लिये गए 3 सेम्पल अमानक स्तर के पाए गए है, छोला रोड स्थित अशोक डेरी का मावा , गुर्जर डेरी का दूध और आनंद नगर की काव्या डेरी का पनीर का सेम्पल अमानक स्तर का कम फेट का पाया गया है। इन सबके के विरुद्ध सक्षम कोर्ट ने प्रकरण भेज कर कार्यवाही की जा रही है। भोपाल जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग ने सर्वाधिक 481 सेम्पल जांच के लिए भेजे है प्रदेश में सेम्पल लेने में भोपाल अव्वल बना हुआ है।
आज भी भोपाल शहर में चलाए जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में खाध सुरक्षा विभाग की जांच की कार्यवाही आज भी जारी रही। आज भी विभाग की 3 टीमों ने अलग-अलग जांच की कार्यवाही कर 13 सेम्पल जांच के लिये भेजे है। अशोका गार्डन स्थित किराना दुकानों से सरसो तेल, आटा, और चावल , कोलार क्षेत्र से चायपत्ती,सोयाबीन, तेल, और वनस्पति घी , जहांगीराबाद क्षेत्र से मखाना, बबड़िया कला की न्यू मनीष डेरी से गाय के घी और सरसों तेल, का सेम्पल लिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज एम पी नगर से तेल ,आटा,चावल, और बैरागढ़ की किराना दुकान से घी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है।
Comments
Post a Comment