खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेडियम के चारों कोनो पर डबल बार व सिंगल बार।

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को स्थानीय स्टेडियम का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं तथा नगर निगम आयुक्त व एसडीएम को स्टेडियम की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को स्टेडियम की साफ सफाई कराकर प्रवेश व निर्गम के लिए एक-एक गेट खुले रखकर अन्य सभी गेट बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डे को पटाखा बाजार व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए स्टेडियम आवंटित न करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्टेडियम में आवारा पशुओं तथा चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान स्थानीय खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेडियम के चारों कोनो पर डबल बार व सिंगल बार जैसे अन्य खेल उपकरण भी लगवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। उन्होंने स्टेडियम के ट्रेक के समतलीकरण कराने के लिए भी कहा।


Comments