लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध करें कार्यवाही 

  



     खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो विकास कार्य और निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर काम करें। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को निर्देश दिए है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाए। अवैध उत्खन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
    जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, विधायक कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा सहित जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने नगर पालिका अधिकारियों को सफाई व्यवस्था के संबंध में सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शहर में जगह-जगह गंदगी नहीं दिखना चाहिए। नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करें। प्रातः 6 बजे से टीम सफाई के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा है कि पटवारी, आरआई, तहसीलदार की ड्यूटी लगाकर जांच कराए कि सफाई कर्मी ड्यूटी पर मौजूद है या नहीं। उन्होंने कहा है कि शहर के प्रमुख नालों, बड़ी दुकानों आदि को चिहिंत करें। साथ ही दुकानदारों को समझाईस दें कि वह कुड़ेदान रखें और निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें।
    बैठक में स्वस्थ्य भारत मिशन, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय भी लिया गया कि मेडीकल कॉलेज का नाम स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
    प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा को स्पष्ट कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को तत्काल ईलाज मुहैया कराया जाए। जिले में जहां कहीं भी चिकित्सकों की कमी है। उसके लिए रिटायर्ड एवं अन्य विशेषज्ञों से संपर्क करके उनकी सेवाएं ली जा सकती है।


लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध करें कार्यवाही 

    प्रभारी मंत्री ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। स्कूलों में शिक्षक नहीं जाते है। ऐसे लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। साफ ही अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाए।


खराब सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश

    प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जहां कहीं सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और वह अपूर्ण है। उन्हें समय-सीमा में तैयार किया जाए। इसके अलावा जिन सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। बहुत अधिक गड्डे है, ऐसे सभी मुख्य सड़क मार्गों की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए।


Comments