लंबित वेतन निर्धारण का अनुमोदन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें। 

सातवें वेतन निर्धारण के अन्तर्गत कार्यालयों में वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लंबित पडे हुए है। लंबित वेतन निर्धारण का अनुमोदन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आपके कार्यालय में आज दिनांक तक शासकीय सेवको के वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लंबित है। शासन के निर्देशों का समय सीमा में पालन नहीं किया जा रहा है, जो कि अत्यन्त आपत्तिजनक है। जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथम ने बताया कि आप अपने कार्यालय में वेतन निर्धारण को अनुमोदन हेतु प्रकरण आईएफएमआईएस परियोजना में अंतिम प्रवृष्टि सहित संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर अथवा जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 15 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 


Comments