दतिया में आज स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला प्रशासन द्वारा प्रातःकाल यहां पुरानी कलेक्ट्रेट से पुलिस परेड ग्राउण्ड तक ''रन फॉर यूनिटी'' दौड़ का आयोजन किया गया। धावकों में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर बी.एस जामोद, पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती, एडीएम श्री विवेक रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बी.एस.जाटव, अति. पुलिस अधीक्षक आर.बी.प्रजापति, एस.डी.एम. दतियो श्री जे.पी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ श्री जितेन्द्र पठारी, सूर्यप्रताप सिंह, खेल प्रशिक्षक, गणमान्य नागरिक, समाजसेवियों, खिलाडि़यों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवढ़ा विधायक श्री घनश्याम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि द्वारा सशस्त्र सलामी के साथ ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के साथ उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान छोटू पाल, द्वितीय स्थान दीपक परिहार,एवं तृतीय स्थान शिवम यादव लरायटा ने प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रतीक्षा यादव, द्वितीय स्थान राधा यादव एवं तृतीय स्थान प्राप्त पूनम यादव को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment