कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार अवधिया द्वारा पुस्तक लिखकर सराहनीय कार्य किया गया है। इस तरह की पुस्तकें लिखने के लिए अन्य डॉक्टर भी प्रयास करें जिससे लोगों को बीमारियों से दूर रहने के लिए उपयोगी पुस्तकें आसानी से पढ़ने के लिए मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, स्वास्थ्य के बिना सब कुछ अधूरा है। इसलिए सभी चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर मानव सेवा में कार्य करें। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अवधिया जिला चिकित्सालय सतना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस पुस्तक में मधुमेह क्या है, मधुमेह के कारण एवं लक्षण, मधुमेह का नियंत्रण एवं उपचार आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है।
Comments
Post a Comment