महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कुछ वक्त बाद तस्वीर साफ हो जाएगी

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कुछ वक्त बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक जारी है जिसमें महाराष्ट्र के तमाम पार्टी नेता पहुंच चुके हैं. इस बैठक में ही शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला किया जाएगा. कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी अपना निर्णय लेगी. अगर दोनों पार्टियां शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो जाती हैं तो आज शाम तक ही महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पिक्चर स्पष्ट हो जाएगी. इस बीच कांग्रेस की तरफ से सरकार का फॉर्मूला भी सामने आया है.


Comments