महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी जय जगत यात्रा आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पहुंची


    न्याय एवं शांति के लिए वैश्विक पद यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी जय जगत यात्रा आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पहुंची। एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने जय जगत यात्रा में शामिल सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि जय जगत यात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों को सेन्टमेरी स्कूल में रूकवाने की व्यवस्था की गई है। दूसरे दिन अर्थात मंगलवार 19 को जय जगत यात्रा के पदयात्री जिले का भ्रमण करने के उपरांत एसएटीआई में रूकेंगें। पदयात्री जिले में 22 नवम्बर की रात्रि तक रूकेंगे और 23 नवम्बर की सुबह सांची की ओर रवाना होंगे। इस पद यात्रा में पूरी दुनिया के पचास भाई बहन ने एक वर्ष तक पदयात्रा करते हुए महात्मा गांधी के संदेश को देश एवं दुनिया में पहुंचाने का संकल्प लिया है दिल्ली भारत से शुरू हुई जय जगत यात्रा जिनेबा स्वीटजरलैण्ड में सम्पन्न होगी। यात्रा दो अक्टूबर 2019 से शुरू हुई जो दो अक्टूबर 2020 को सम्पन्न होगी।


(0 days ago)


Comments