महिलाओं ने कार एवं ओपन जीप रैली निकालकर मताधिकार और उसे उपयोग करने का संदेश भी दिया


    इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने रेसिडेंसी कोठी में ''''''''''''''''एडवेंचरस वुमन ग्रुप'''''''''''''''' की महिलाओं को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया । उल्लेखनीय है , कि इस ग्रुप की सदस्य महिलाओं ने चुनाव के दौरान विभिन्न ऐसी गतिविधियों मैं भाग लिया था जिनसे मतदाता जागरूक बने और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस ग्रुप की महिलाओं ने कार एवं ओपन जीप रैली निकालकर मताधिकार और उसे उपयोग करने का संदेश भी दिया था। गौरतलब है कि 7 से 15 दिसंबर तक होने वाले इंदौर टूरिज्म फेस्ट में भी  यह ग्रुप विशेष प्रकार की रैली आयोजित करेगा।


Comments