मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रमीण आजीविका मिशन सिंगरौली के विकासखण्ड-चितरंगी अन्तर्गत ग्राम - सुकहर,,जिला -सिंगरौली में निवास कर रही महिला जिसका रानी यादव पति गुलाब यादव हैं। जो कि पहले एक छोटी सी दुकान को चलाती थी। और सब्जी- भाजी का काम करती थी रानी ने गावॅं के आजीविका मिशन समूह को देखकर अपने आस-पास की बहनों से सम्पर्क किया और गाव कि महिलाओं को समूह बनाने को तैयार किया, गाव की महिलाये भी समूह बनाने के लिए तैयार हुई सभी महिलाओ ने एक साथ जुड़कर अम्बे स्व सहायता समूह का गठन किया। और पंच सुत्र पालन करते हुए, समय -समय से समूह से लेन-देन करते-करते दुकान से जो आय लगभग 6000 मासिक होती थी। वह बढ़कर 10000 से 12000 हो गई।
रानी ने अपने पति के साथ मिलकर दुकान से बचाये गये रूपय के साथ ही बैंक से ऋण लेकर साथ समूह के माध्यम से भी कुछ पैसा मिलाकर एक पिक-अप वाहन खरीदा। रानी जिसका समय -समय पर किस्त भी जमा करती है। रानी के पति गल्ला खरीदी का काम करते है। जो गांव -गांव जाकर गल्ला खरीद रहे है। और शादी विवाह के समय बुकिंग पर गाडी चलाकर 20000 से 25000 मासिक कमाई कर लेते है। समूह के अन्य सदस्यो ने भी अपनी आय के स्त्रोत को बड़ाने के उद्देश्य से पशुपालन की ओर ध्यान दिया समूहो की महिलाओं द्वारा भैंस पालन बकरी पालन के साथ ही मनिहारी की दुकान खोलकर अपनी आय को बड़ाने का कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाये इसका का श्रेय रानी को देते हुये नही थकती। आज अम्बे स्व सहायता समूह सुकहर गाव के सभी समूह के लिए प्रेरणा का माध्यम बन गया है। रानी यादव सहित अन्य महिलओं का परिवार समूह से जुड़कर सुखमय जीवन बिता रहा है।
रानी ने अपने पति के साथ मिलकर दुकान से बचाये गये रूपय के साथ ही बैंक से ऋण लेकर साथ समूह के माध्यम से भी कुछ पैसा मिलाकर एक पिक-अप वाहन खरीदा। रानी जिसका समय -समय पर किस्त भी जमा करती है। रानी के पति गल्ला खरीदी का काम करते है। जो गांव -गांव जाकर गल्ला खरीद रहे है। और शादी विवाह के समय बुकिंग पर गाडी चलाकर 20000 से 25000 मासिक कमाई कर लेते है। समूह के अन्य सदस्यो ने भी अपनी आय के स्त्रोत को बड़ाने के उद्देश्य से पशुपालन की ओर ध्यान दिया समूहो की महिलाओं द्वारा भैंस पालन बकरी पालन के साथ ही मनिहारी की दुकान खोलकर अपनी आय को बड़ाने का कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाये इसका का श्रेय रानी को देते हुये नही थकती। आज अम्बे स्व सहायता समूह सुकहर गाव के सभी समूह के लिए प्रेरणा का माध्यम बन गया है। रानी यादव सहित अन्य महिलओं का परिवार समूह से जुड़कर सुखमय जीवन बिता रहा है।
बी.के शर्मा
जनसम्पर्क अधिकारी
जनसम्पर्क अधिकारी
Comments
Post a Comment