मरीजो के घरो में लार्वानाशक व कीटनाशक दवा का छिड़काव

डेंगू प्रभावित मरीजो के घरो में लार्वानाशक व कीटनाशक दवा का छिड़का कार्य युद्धगति से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस अहिरवार ने बताया कि राज्य आईडीएसपी, जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 105 घरों में लार्वा सर्वे तथा कीटनाशक दवा टेमेफॉस पैराथम नामक दवा डालने का कार्य एवं नगरपालिका के माध्यम से फॉगिग मशीन का उपयोग किया गया है प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू व अन्य बेक्टरजनित रोगो से बचाव के बारे में जागरूकता लाने के लिए पम्पलेटो के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। 
    विभाग के द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि अपने घरो में अनावश्यक पानी जमा करके ना रखें, कूलर, पानी की टंकी सप्ताह में सुखाकर भरें। टंकी में ढक्कन लगाएं, डेंगू को फैलने वाले मच्छर प्राय दिन में काटते है उनसे बचाव करें। यदि बुखार, बदन में दर्द हो तो शासकीय चिकित्सालय में जाकर चिकित्सीय सलाह जरूर दें।


Comments