मीनू राय-अजय राय और रीना - विश्राम अठया ग्राम अधरौटा को दो-दो लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये


  जिले के प्रभारी मंत्री और विधायक राहुल सिंह द्वारा यहां पर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री कल्याणी योजना तहत दो हितग्राहियों क्रमश: मीनू राय-अजय राय और रीना - विश्राम अठया ग्राम अधरौटा को दो-दो लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधींक्षक विवेक सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।


Comments