लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर नहीं बांट सकी है. जिसके चलते बच्चों को बिना स्वेटर के ही स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ेगा. वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है. सपा ने ट्वीट कर लिखा कि बच्चों के स्वेटर कहां हैं मुख्यमंत्री जी? जिस कंपनी को आपने सप्लाई का टेंडर दिया वो तो भाग गई! पिछली बार की तरह इस बार भी नौनिहालों के ठिठुरने का आपने पूरा इंतजाम कर दिया है. नून रोटी, हल्दी पानी, फटे जूते मोजे, फटे स्कूल बैग और गिरती शिक्षा गुणवत्ता आपकी पहचान है. शर्मनाक! बता दें कि, जिले के परिषदीय विद्यालयों के करीब 1,87,000 बच्चों को स्वेटर के लिए अभी कई दिनों का इंतजार करना होगा. जिस फर्म को स्वेटर वितरण का टेंडर दिया गया था वह भाग गई है. उसने न तो सैंपल दिया और न ही स्वेटर की खेप पहुंचाई. जिलाधिकारी ने उसको ब्लैक लिस्ट कर दिया है और टेंडर की नई प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Comments
Post a Comment