मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुक्रवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आये। वे यहां विवाह समारोह में सम्मिलित हुये वर-वधू को आशीर्वाद दिया

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुक्रवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आये। वे यहां विवाह समारोह में सम्मिलित हुये वर-वधू को आशीर्वाद दिया और परिजनों को शुभकामनायें दी।
          मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ अपने मुरैना प्रवास के दौरान शुक्रवार को म.प्र. किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री दिनेश गुर्जर की सुपुत्री इशिका के विवाह समारोह में सम्मिलित हुये। उन्होंने इशिका को आशीर्वाद दिया और सभी परिजनों को बधाई दी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राकेश मावई के यहां भी पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी सुपुत्री शालू के विवाह की शुभकामनायें दीं। राकेश मावई की सुपुत्री का विवाह समारोह 20 नवंबर को संपन्न हुआ है। मुख्यमत्री श्री कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वीरेन्द्र सिंह हर्षाना के घर भी पहुंचे जहां उन्होंने उनके परिजनों से चर्चा की।
          मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जनसंपर्क, विधि एवं विधायी विमानन, आध्यात्म विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पीसी शर्मा, लोक निर्माण पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव, सहकारिता संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवदंपत्ति को शुभाशीष प्रदान किया और परिजनो को शुभकामनायें दीं।
          इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक ऐदल सिंह कंषाना, विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, श्री कमलेश जाटव, श्री बैजनाथ कुशवाह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने भी मुख्यमंत्री के साथ जाकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया एवं परिजनों को बधाई दी।
          इस अवसर पर चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीपी गुप्ता, डीआईजी श्री अशोक गोयल, कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी पत्रकार पार्षदगण आदि उपस्थित थे।


Comments