मुरादाबाद का पैतीस हज़ार करोड़ का पीतल कारोबार तबाही के मुहाने पर



Janta ki Awaz2019-11-10 21:33:05


लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने मंडलायुक्त के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


मुरादाबाद:लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त के द्वारा भेजा! ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद का पीतल हस्तशिल्प कला से जुड़ा कारोबार देश एवं विदेश में अपनी चमक कायम किये हुए है और देश को पैंतीस हज़ार करोड़ का कारोबार उपलब्ध करा रहा है इस उद्योग से जहां देश एवं विदेश में लाखों लोग जुड़े है वही मुरादाबाद के बीस लाख लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं लेकिन प्रदूषण विभाग की अनैतिक कार्यवाही के कारण आज यह बर्बादी के मुहाने पर खड़ा है महामहिम राष्ट्रपति महोदय से हस्तशिल्पियों ने अपने कारोबार को बचाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रदूषण विभाग भय का माहौल बनाकर असंवैधानिक कार्यवाही कर पीतल भट्टियों को बंद करवा रहा है व गैर कानूनी तरीके से एकपक्षीय कार्यवाही कर भट्टियों को सील कर रहा है जो हमारी कार्यशाला है वही हमारा आवास है हमे कोई नोटिस व प्रपत्र भी नही दिया जा रहा सदियों से हम इस कारोबार को अपने घरों में कर रहे हैं गैस मुक्त कोयला हम अपनी भट्टियों में प्रयोग करते हैं हमारे कारोबार से कोई प्रदूषण नही होता हम 5 किलो से लेकर 50 किलोग्राम पीतल गलाते व उससे बर्तन,मुर्तिया व घंटियां आदि बनाते हैं उन्होंने प्रदूषण विभाग की सीलिंग कार्यवाही रोकने की मांग की है ज्ञापन में कहा गया है कि पीतल कारोबार कारीगर अपने घरों में करते हैं लिहाज़ा हस्तशिल्प बहुल्य क्षेत्र ज़्यारत शाह बुलाकी से नवाबपुर,लाल बाग़, जामा मस्जिद, पीरज़ादा, ईदगाह, करूला,गलशहीद,जयंतीपुर, कटघर आदि दस्तकार बहुल्य क्षेत्रों का लैंड यूज़ बदलकर हैंडीक्राफ्ट ज़ोन घोषित हो जिससे कुटीर उद्योग पीतल सनद बच सके!


लोकतंत्र बचाओ मोर्चे के संस्थापक ने इस मुद्दे पर जन आंदोलन चलाने की बात कही तो मोर्चे के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि सरकार की तमाम महत्वकांक्षी योजनाए कारीगरों व उनकी इन्ही कार्यशालाओं को सरकार उपलब्ध कराती है उद्योग भवन से लेकर बिजली विभाग, बैंक,वस्त्र मंत्रालय एवम ज़िला उद्योग केंद्र ऐन ओ सी देते आ रहे हैं फिर यह इकाइयां अवैध कैसे हो गईं उन्होने प्रशासन से प्रदूषण के मापदंड की समीक्षा करने व हस्तशिल्पियों के परिवारों को राहत देने का आग्रह किया


वचन सिंह चौहान ने कलस्टर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि दस्तकारों को कलस्टर का कोई लाभ नही मिल रहा उन्होंने जिला अधिकारी के द्वारा कलस्टर इकाइयो व कच्चे माल के डीपो का सत्यापन एवं ओडिट कराने की मांग की इस अवसर पर मोर्चे के संस्थापक हाजी इक़बाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी, वचन सिंह चौहान,हाजी फ़ाज़िल,मोहम्मद जावेद,हाजी फ़िरोज़ सहित बड़ी संख्या में दस्तकार एवं कार्यशालाओं के मुखिया प्ले कार्ड लिए हुए कारोबार को बचाने की गुहार लगाते नज़र आए


Comments