पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने मप्र पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-बी (1) के प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अपराधी रामलखन पुत्र नारायण रावत निवासी रायडी थाना टेटरा जिला मुरैना पर विजयपुर थाना में अपराध क्रमांक 159/19, 17/19, 172/19 के अंतर्गत विभिन्न धाराओ में 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
Comments
Post a Comment