नरेंद्र उर्फ कुबड़ा गिरफ्तार

 


सूचीबद्ध नकबजन अवैध चाकू के साथ पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।


बदमाश के विरुद्ध 15 से अधिक विभिन्न धाराओं के प्रकरण पंजीबद्ध


25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा गुंडे/ बदमाशों के विरुद्ध सख्त व प्रभावी कार्रवाई हेतु आदेशित व निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) श्री यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) (zone-2) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र का कुख्यात नकबजन को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।


दिनांक 22 नवंबर 2019  मुखबिर से प्राप्त सूचना पर से क्षेत्र के नाहरशाह वली दरगाह मैदान से ,बदमाश ,नरेंद्र उर्फ कुबड़ा पिता रमेश चौहान निवासी गांधीग्राम खजराना इंदौर* को *अवैध चाकू* के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। बदमाश थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध नकबजन हैं, जिसके विरुद्ध 15 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।


आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक हिरासत में निरूद्ध कराया गया।


उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गोविंद, आरक्षक पंकज जाधव एवं आरक्षक राजू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


Comments