नशीली दवा का बिक्री कर रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

बहराइच. कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस के नशीली दवा का बिक्री कर रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रुपईडीहा थाना अंतर्गत कस्बे में स्थित मेडिकल स्टोरों पर सहायक औषधि आयुक्त जीसी श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद और बलरामपुर के औषधि निरीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में छापामारी की गई. इस दौरान बिना लाइसेंस के रामगोपाल वर्मा मेडिकल स्टोर पर नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बिक्री करते मिले. इस पर औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने थाने में तहरीर दी. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंजरिया गोपालपुर निवासी रामपाल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


Comments