जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के करकमलों द्वारा 29 नवंबर 2019 को जिला न्यायालय परिसर हरदा में नवनिर्मित बंदी गृह का फिता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री अनिल अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश हरदा श्री एस.के.जोशी तथा सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के. एस. शाक्य तथा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अरूण श्रीवास्तव एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश सुश्री सविता जडिया तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा श्री राकेश जामरा तथा समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री बी.के. पाटिल एवं अधिक्तागण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment