नवेगांव की शासकीय माध्यमिक शाला में पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बाल सभा संपन्न हुई।


    जिले के छिन्दवाडा विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र बोहनाखैरी ग्राम नवेगांव की शासकीय माध्यमिक शाला में पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बाल सभा संपन्न हुई। इस दौरान विद्यालय परिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के संदेश को अभिभावकों को अवगत कराते हुए छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सहभागिता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सक्सेना ने छात्रों को उपहार प्रदान किये एवं  छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं सांसद श्री नकुल नाथ की ओर से भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमित सक्सेना, श्री संतोष पटेल, श्री जीवन पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, डीपीसी, बीआरसी, जनशिक्षक, शिक्षक गण उपस्थित थे।


Comments