कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागों के समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने समय सीमा वाले लंबित पत्रों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने वनाधिकार पट्टे के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि वनाधिकार पट्टे का कोई भी दावा-आपत्ति निरस्त करने के पूर्व उसका सूक्ष्म परीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति नियमानुसार वनाधिकार पट्टा वितरण से वंचित न रहे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को जनाधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने नियमित रूप से राशन दुकान खुलना तथा राशन वितरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपात्र व्यक्तियों के नाम खाद्यान्न सूची से काटने तथा पात्र लोगों के नाम जोड़ने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने खरीफ फसल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों द्वारा कराए गए पंजीयन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कृषि उपज मंडियों में फसल विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कृषि उपज मंडियों में किसानों के लिए पेयजल, अस्थाई शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि फसल विक्रय करने वाले किसानों को न्यूनतम दो लाख रूपए तक का नकद भुगतान किया जाना है, इसलिए बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नगदी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, उद्यानिकी, शिक्षा सहित अनेक विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, एसडीएम श्री एलके खरे सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment